Search

लातेहारः कोयला लदा ट्रक पेड़ से टकराया, चालक गंभीर रूप से घायल

Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर पचफेड़ी गांव के पास कोयला लदा ट्रक पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना सोमवार की है.  इस हादसे में ट्रक चालक  पूरनचंद साव (पिता ठेगू साव, ग्राम दंदुवा, थाना तेतराई) गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि  ट्रक (जेएच 09एक्यू - 6254) मगध कोलियरी से कोयला लोडकर रेहला फैक्ट्री की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे हाइवा ने ओवरटेक किया. हाइवा से बचने के प्रयास में ट्रक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया.


 टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा व केबिन के परखच्चे उड़ गए. चालक केबिन में फंस गया. हाइड्रा मशीन बुलाकर ट्रक को पीछे खींचा गया, तब जाकर घायल चालक को बाहर निकाला जा सका. उसे तत्काल बालूमाथ सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉ ध्रुव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि ट्रक दंदुवा निवासी अशोक यादव का है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp