लातेहारः कोयला लदा हाइवा सड़क किनारे पलटा, चालक की मौत, उपचालक घायल

Latehar : मनिका थाना क्षेत्र के रेवत कला गांव में गुरुवार देर रात एक कोयला लदा हाइवा सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में हाइवा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हाइवा का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल उप चालक को सदर अस्पताल, लातेहार में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. मृतक चालक की पहचान कुंदन यादव के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना पाकर मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार के निर्देश पर एएसआई मिश्रा मांझी घटनास्थल पर पहुंचे और हाइवा को सड़क से हटवाया. पुलिस हाइवा में लदा कोयला की वैधता की जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाइवा (JH-16F-8602) बालूमाथ से कोयला लोड कर मनिका होते हुए डाल्टनगंज जा रहा था. इसी दौरान वह अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे पलट गया. हाइवा के पलटने से सड़क किनारे स्थित राजकिशोर यादव व नागेश्वर यादव की दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बारे में उन्होंने बताया कि इस हादसे से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
Leave a Comment