Search

लातेहार से बड़ी खबरः ट्रेन इंजन और ट्रॉली के बीच टक्कर, तीन की मौत

Latehar: ट्रेन इंजन और ट्रॉली के बीच टक्कर में तीन लोगों के मौत की खबर है. यह घटना मंगलवार को जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के निंद्रा और मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच हुई है. ट्रेन इंजन और ट्रॉली के बीच टक्कर की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार टोरी-चंदवा से लगभग 18 किलोमीटर दूर मैक्लुस्कीगंज-निंद्रा स्टेशन के बीच किलोमीटर पोल संख्या 168/9-11 अप लाइन पर टावर वैगन द्वारा कार्य के लिए दोपहर 14.20 से 16.20 तक ब्लॉक लिया गया था. 17 बजे के पूर्व एक टावर वैगन अप लाइन से रिटर्न आ रही थी. अप लाइन से जाने के दौरान एक पुश ट्रॉली टावर वैगन से टकरा गई. जिसमें ट्रॉली पर सवार पीडब्ल्यूआई टोरी के कर्मी प्रिंस कुमार और निरंजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. पीडब्ल्यूआई का एक अन्य कर्मी राजमुनि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदवा लाकर उसके इलाज की व्यवस्था का प्रयास आरंभ किया गया. लेकिन इस बीच उसकी भी मौत हो गई. घायलों को मेदिनीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-11-january-resignations-in-bjp-accused-on-khalari-co/">शाम

की न्यूज डायरी।।11 जनवरी।। BJP में इस्तीफों की झड़ी।खलारी CO पर लगा आरोप। लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव। बेमौसम बारिश ने बढ़ायी ठंड। बिहार के अलावा कई वीडियो।।

रेलवे अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना

टक्कर की इस घटना के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रेलवे की बिजली दुरुस्त करने वाली रेल इंजन और रेलवे की पटरी को चेक करने वाली ट्रॉली की आपस में भिड़ंत हो गई है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp