Latehar: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी व राहुल गांधी के प्रति दुर्भावना व बदले की कार्रवाई करने के विरोध में जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने बुधवार को समारणालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. बाद में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव ने की. उरांव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी व राहुल गांधी व उनके परिवान के अन्य सदस्यों को बार-बार परेशान किया जा रहा है. सीबीआई और ईडी के द्वारा लगातार बदले की कार्रवाई की जा रही है. मनमाने और अन्यायपूर्ण तरीके से संपति जब्ती और अन्य आरोप पत्र दायर कराया गया है. यह कानूनी प्रक्रिया का मामला नहीं है. यह एक सुनियोजित राजनीतिक षड़यंंत्र है. सरकार ने शक्ति का घृणित दुरूपयोग किया गया है. प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हिटलरशाी व बदले की कार्रवाई कर रही है. देश की आजादी में कांग्रेस का अहम योगदान है. केंद्र की मोदी सरकार देश धर्म व संप्रदाय के आधार पर बांट रही है. देश की धर्मनिरपेक्षता को तार तार कर रही है. मौक पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि बरवाडीह पिंटू सिंह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमीत यादव, विधानसभा अध्यक्ष शहादत हुसैन उर्फ टिंकू, इमरान अंसारी, मिथिलेश पासवान, साजन कुमार, प्रिंस गुप्ता, अफरोज आलम, फूलचंद यादव, वाजिद अंसारी, मो मासूक, दानिश आलम, सोहेल अंसारी, कुलदीप यादव, राजीव कुमार व जफर हुसैन आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-in-the-conference-of-imams-mamta-said-the-center-is-responsible-for-the-violence-pm-modi-should-rein-in-amit-shah-yogi-is-the-biggest-hedonist/">पश्चिम
बंगाल : इमामों के सम्मेलन में ममता बोली, हिंसा के लिए केंद्र जिम्मेवार, अमित शाह पर लगाम लगायें पीएम मोदी, योगी सबसे बड़ा भोगी..
लातेहार: कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Leave a Comment