Search

लातेहार: चंदवा में ठेकेदार की सिर में गोली मारकर हत्या, रेकी कर दिया घटना को अंजाम

Latehar: चंदवा में ठेकेदार की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना शनिवार की देर शाम चंदवा थाना क्षेत्र के मैकलुस्कीगंज रोड स्थित ढोंठी में हुई है. मृतक की पहचान सरयू गंझू के रूप में हुई है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. बताया जा रहा है कि सरयू मनरेगा में ठेकेदारी का काम करता था.

चार की संख्या में आए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार मृतक सरयू गंझू अपने नए ससुराल कुर्मिटोला में रह रहा था. इसी दौरान अचानक चार की संख्या में पहुंचे हथियार से लैस अपराधियों ने सरयू के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही सरयू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटनास्थल से गोली का चार खोखा बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस तरह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, इससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने रेकी करके घटना को अंजाम दिया है.

घटना के पीछे की स्थिति स्पष्ट नहीं

अज्ञात अपराधियों ने सरयू की किस वजह से गोली मारकर हत्या की है, अब तक इसके पीछे की सही जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि बताया जा रहा है कि दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग होने की वजह से सरयू को गोली मारी गई है. वैसे इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें-लातेहार">https://lagatar.in/latehar-deputy-commissioner-inspected-the-colliery-recovered-98-thousand-penalty-from-vehicles/16497/">लातेहार

उपायुक्त ने कोलियरी का निरीक्षण किया, वाहनों से 98 हजार दंड वसूला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp