Search

VPR कंपनी के मालिक को अपराधी राहुल दुबे की धमकी, अगली बार साइट पर नहीं आप पर चलेगी गोली

Latehar :  कोल ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ी VPR कंपनी के मालिक श्रीनिवास रेड्डी को अपराधी राहुल दुबे ने धमकी दी है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राहुल दुबे ने कहा है कि चतरा और लातेहार के कारोबारियों को चेतावनी है कि राहुल दुबे गैंग से मैनेज बिना किए काम ना करें.

प्रेस विज्ञप्ति में आगे लिखा कि हमें मुंशी और गरीब मजदूरों पर गोलीबारी करने पर मजबूर ना किया जाए. बिना मैनेज अगर आप काम करते हैं तो जो भी साइट पर मिलेगा उसकी खोपड़ी खोल दी जाएगी. श्रीनिवास यह फोन कॉल ना उठाने का नतीजा है. अगली बार आपके साइट पर नहीं आप पर गोली चलेगी. तो जितना जल्दी मैनेज कर लो उतना अच्छा है, क्योंकि गया हुआ पैसा वापस आ सकता है, पर मरा हुआ इंसान नहीं.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp