Search

लातेहारः टोरी कोल साइडिंग पर अपराधियों ने की फायरिंग, हाईवा को फूंका, दहशत में कोल ट्रांसपोर्टर

अपराधियों ने टोरी साईडिंग पर खड़ी हाईवा में आग लगा दिया.
  • लातेहार में कोयला कारोबारियों पर लगातार हो रहे हमले.
  • दहशत में हैं कोयला कारोबार व ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े कारोबारी.

Latehar : लातेहार में अपराधियों ने पांच दिन के भीतर दो बड़ी घटना को अंजाम दिया है. 9 जुलाई (बुधवार) की रात अपराधियों ने टोरी रेलवे कोल साईडिंग पर फायरिंग की. इसके साथ ही अपराधियों ने एक हाईवा में आग लगा दिया. हाईवा पूरी तरह जल गया है. इस घटना ने लातेहार में काम करने वाले कोल ट्रांसपोर्टरों को दहशत में डाल दिया है.

 

टोरी रेलवे कोयला साइडिंग में खड़ी जिस हाईवा को अपराधियों के फूंक डाला, उसका नंबर ओडी-09वी-1907 है. हाईवा पूरी तरह जल गयी है. गत 6 जुलाई को अपराधियों ने बारियातू के फुलबसिया रेलवे कोल साईडिग में आगजनी और फायरिंग की थी. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद रंगदारी की मांग भी की थी. 

 

Uploaded Image

 

बताया जाता है कि रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने पर चंदवा थाना प्रभारी रंधीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु किया है. आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाले जा रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. 

 

इस बीच राहुल दुबे गैंग ने घटना की जिम्‍मेवारी ली है. उसने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट करते कोयला व्‍यवसायियों को धमकी भी दी है. राहुल दुबे गिरोह ने कोयला व्‍यवसायी रंजीत गुप्‍ता समेत लातेहार, चंदवा, बालूमाथ व चतरा के कोल व्‍यवसायियों को चेतावनी दी है कि बिना उसकी इजाजत के कारोबार नहीं करे. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp