Search

लातेहार : अपराधियों ने सड़क निर्माण स्‍थल पर की फायरिंग, दहशत

Latehar : अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर रांची-मेदिनीनगर फोरलेन सड़क निर्माण स्‍थल पर फायरिंग की है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार, चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुइया के पास बाइक से आए दो अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को लक्ष्‍य कर दो फायर किए. मजदूर किसी प्रकार अपनी जान बचा कर भागे. घटना के बाद से मजदूरों में दहशत है. वे अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि वे घर परिवार छोड़ कर यहां आये हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है. बताते चलें कि कुडू से लेकर उदयपुरा तक निजी एजेंसी पीआरए इंडिया लिमिटेड फोरलेन सड़क का निर्माण करा रही है. इससे पहले भी इस निर्माण कार्य में फायरिंग की घटना हो चुकी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp