"मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन"
शुक्रवार को भी जनसेवकों ने समाहरणालय के सामने धरना दिया. इस दौरान उनकी ओर से झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. जिला अध्यक्ष रामनाथ यादव ने कहा कि अगर सरकार संघ की मांगों को नहीं मानी तो आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार का कैसा इंसाफ है. वर्ष 2012 में कृषि व गन्ना विकास विभाग द्वारा 1,836 जनसेवकों की बहाली 2400 ग्रेड पे पर की गई थी. 10 सालों तक उन्होंने पूरी इमानदारी से सरकार की योजनाओं के क्रियान्नवयन में सहभागी बने रहे. अब जब प्रमोशन और एमएसीपी का समय आया तो जनसेवकों का ग्रेड पे 2400 से घटाकर 2000 कर दिया गया. सचिव लव कुमार पासवान व रघुनंदन राम ने 2012 में बहाल सभी जनसेवकों को एमएसीपी का लाभ देने व राज्य वरीयता सूची प्रकाशित करने और ग्रेड-पे 4200 करने की मांग की है.ये रहे मौजूद
धरना में रामनाथ यादव, लव कुमार पासवान, रघुनंदन राम, प्रकाश कुमार, सुजाता कुमारी,रीना कुमारी, स्नेह लता टोप्पो, अनिता कुमारी, संकेत सत्यम, संजय मिंज, प्रभात भगत, साकेत कुमार, देवलाल राम, अरविंद रोशन गृद्धा, चंदन कुमार, राहुल रंजन, रामसागर राम, संतोष उरांव, अरविंद रवि, समीन सुमन, अंकित एक्का, नारायण भोक्ता, सूरज कुमार, राकेश रौशन कुजूर, समीर सुमन, सर्वेश सिंह, सत्येंद्र उरांव, अर्पण तिग्गा, उमेश कुजूर, विल्सन लकड़ा, श्याम सागर पांडेय, राजेश कुमार व सूर्य प्रकाश समेत कई जनसेवक शामिल थे. इसे भी पढ़ें: गावां">https://lagatar.in/gawan-girl-student-passed-nnms-exam-will-get-scholarship/">गावां: छात्रा ने उत्तीर्ण की एनएनएमएस परीक्षा, मिलेगी छात्रवृत्ति [wpse_comments_template]
Leave a Comment