Search

लातेहार : सीआरपीएफ ने जंगल में आईईडी किया डिफ्यूज समेत 3 खबरें

Latehar: सीआरपीएफ की 112 बटालियन के स्माल एक्शन टीम ने शुक्रवार को जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गारू थाना क्षेत्र के कुकू गाम के जंगलों से एक ईआइडी बरामद किया. इसका वजन 35 से 40 किलोग्राम है. सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के नीयत से नक्सलियों के द्वारा इस आईईडी को प्लांट किया गया था. सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ते ने उसे डिफ्यूज कर दिया है. जवानों के द्वारा चलाये गये सर्च आपरेशन में 80 फीट सेफ्टी फ्यूज, आठ प्रेशर सीरिज मेकैनिज्म व दो मीटर काला कपड़ा भी बरामद किया गया है. दूसरी खबर

बेचिरागी गांव बाना में नहीं शुरू हो सका पावर प्लांट, जमींदोज के कगार पर

अभिजीत ग्रुप का पावर प्लांट पूरी तरह से ध्वस्त Sunil Kumar Latehar:  जिले का चंदवा प्रखंड का एकमात्र बेचिरागी ग्राम बाना में कॉरपोरेट्स पावर लिमिटेड के द्वारा 10 80 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता का पावर प्लांट स्थापित होने के बाद जमींदोज होने की तैयारी में है. बताया जाता है प्रखंड का बाना ग्राम प्रखंड का एकमात्र बेचिरागी ग्राम है, जिसे राजस्व ग्राम तो घोषित किया गया है, लेकिन वहां एक भी घर नहीं है. इसकी वजह से खतियान में यह गांव बेचिरागी दर्ज है. इस गांव में पावर प्लांट लगाने का सपना अभिजीत ग्रुप की कॉरपोरेट पावर लिमिटेड ने वर्ष 2006-2007 में देखा था. तेजी से काम हुआ विदेशों की कई विशेषज्ञ कंपनियों की सेवा ली गयी. प्लांट लगभग 6000 करोड़ रुपए खर्च करके पूरी तरह से तैयार हुआ. जब चालू करने की बात आई तो पावर चलाने के लिए आवंटित चितरपुर कोल ब्लॉक को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-joint-team-of-central-government-reviewed-the-plans/">चाईबासा

: केंद्र सरकार की संयुक्त टीम ने योजनाओं का लिया जायजा

साल 2014 में चितरपुर कोल ब्लॉक का आवंटन रद्द

वर्ष 2014 में उजागर हुए कोलगेट घोटाला आवंटन कांड के बाद चितरपुर कोल ब्लॉक का आवंटन रदद् कर दिया गया. लगभग 3000 एकड़ भूमि अभिजीत ग्रुप ने खरीदा था. आज कंपनी की पूरी संपत्ति लिक्विडेशन में चली गयी और लिक्विडेटर कंपनी ने पूरे प्लांट को कटिंग कर स्क्रैप में बेच डाला है. प्लांट का फेज वन, फेज टू दोनों करीब-करीब जमींदोज की स्थिति में आ गयी है. उधर इसी सप्ताह 910 फीट ऊंची चिमनी को भी ध्वस्त कर दिया गया. लिक्विडेटर कंपनी ने बारूद लगाकर चिमनी को ध्वस्त कर दिया है. बताया जाता है कि चिमनी में 3000 टन स्टील की खपत हुई थी. उसी स्टील को निकालने के लिए कंपनी द्वारा चिमनी को ध्वस्त किया गया. बेचिरागी गांव में चिराग जलाने का सपना लिए अभिजीत ग्रुप पूरी तरह से तबाह हो गया. वहीं औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित चंदवा फिर से वही पुरानी खेती की राह पर आ चुका है. मालूम हो 270 मेगावाट क्षमता की चार प्लांट स्थापित करने का उद्देश्य अभिजीत ग्रुप कंपनी ने रखा था और अप्रैल 2012 में उत्पादन शुरू करने लक्ष्य था. इसे भी पढ़ें :गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-accused-of-raping-a-girl-child-arrested/">गिरिडीह

: बच्ची से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

क्या है बेचिरागी गांव बाना

इस संबंध में बताया जाता है कि यह गांव टोरी स्टेट के अधीन था, लेकिन वहां कभी भी कोई घर नहीं बनाया गया. राजस्व ग्राम होते हुए भी सर्वे में बेचिरागी ग्राम घोषित किया गया. क्योंकि इतने बड़े भूभाग में एक भी घर नहीं था. अभिजीत ग्रुप ने बाना ग्राम की कुल 43.56 एकड़ भूमि 10 डीड के माध्यम से दिनांक 22 जून 2007 को क्रय किया था. तीसरी खबर

रविवार को करियर काउंसलिंग 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/kkkk-1-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Balumath (Latehar): अंजुमन फरोग उर्दू के तत्वावधान में इस्लामिक विद्वान डॉ इकबाल नैयर कासमी की याद में एक दिवसीय करियर काउंसलिंग सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया जायेगा. होटल कजारिया के सभागार में आगामी 23 जुलाई को ये कार्यक्रम होगा. अंजुमन फरोग उर्दू के संयोजक मौलाना अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी ने बताया कि डॉ. इकबाल नैयर कासमी ने तालिमी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी. उनके जाने के बाद दीनी तालीम व उर्दू जुबान के प्रसार को बदस्तूर जारी रखने के लिए अंजुमन फरोग उर्दू ने बालूमाथ एवं आसपास के क्षेत्र के छात्रों को दसवीं एवं 12वीं के बाद की शिक्षा के संबंध में करियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन करेगी. उन्हें पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जाएगा. उन्होने इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp