Search

लातेहार: CRPF को मिली बड़ी सफलता, जंगल से बरामद किये हथियार व कारतूस

Latehar: लातेहार जिला में CRPF को एक बार फिर सर्च ऑपरेशन में सफलता मिली है. सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन के कमाडेंट केडी जोशी के निर्दश पर जी/कंपनी क्यूएटी व लातेहार जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में साल्वे ग्राम के घने जंगलों में सर्च आपरेशन चलाया गया. जिसका नेतृत्व उप कमाडेंट संदीप कुमार शर्मा, सहायक कमाडेंट सुरिंद्र कुमार ने किया. इस दौरान जवानों ने पहाड़ी के तलहटी में छुपा कर रखे हथियार व कारतूस को बरामद किया. बरामद हथियारों में 12 बोर का डबल बैरल रायफल, दो देशी कट्टा, दो वॉकी-टॉकी, 7.62 एमएम का एक जिंदा गोली, 5.56 एमएम का दस जिंदा गोली, 7.62x39 एमएम की 30 जिंदा गोली, 5.56 एमएम इंसास एमएमजी मैगजीन के अलावा विभिन साइज का आइइडी स्पीलंटर नट-बोल्ट बरामद किया गया है. बता दें कि पुलिसिया कार्रवाई के डर से नक्सली गारू व बुढ़ा पहाड़ छोड कर पलायन कर चुके है, लेकिन नक्सली अपने हथियार व अन्य असलहा घने जंगलों में छुपा कर रखे हैं. CRPF व जिला पुलिस के जवानों के द्वारा लगातार इन जंगलों में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: सेना">https://lagatar.in/ed-arrested-seven-people-including-ci-in-army-land-scam-case/">सेना

की जमीन घोटाला मामले में ईडी ने सीआई समेत सात लोगों को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp