Search

लातेहार : सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत

Latehar : जिले में तैनात सीआरपीएफ 218BN जवान मेराजुद्दीन मॉपनो की गोली लगने से मौत हो गयी है. घटना शनिवार सुबह की बतायी जा रही है. जानकारी की मुताबिक जवान को खुद की राइफल से गोली लगी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जवान मेराजुद्दीन मॉपनो मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने पर   पुलिस और सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी  मौके पर पहुचे और मामले की जांच जुट गये है. आशंका जतायी जा रही है कि राइफल साफ करने के दौरान गोली चली है. यह घटना जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बसकरंचा पिकेट में हुई है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-arbitrariness-of-railway-ticket-counter-passengers-have-to-pay-high-price-due-to-lack-of-open-money/">कोडरमा

: रेलवे टिकट काउंटर की मनमानी, खुला पैसा नहीं रहने पर यात्रियों को चुकानी पड़ रही अधिक कीमत

जवान 5 नंबर मोर्चे पर संतरी ड्यूटी में तैनात था

जानकारी के मुताबिक जवान मेराजुद्दीन मापनो सुबह नौ बजे 5 नंबर मोर्चे पर संतरी ड्यूटी में तैनात था. तभी मोर्चे से गोली चलने की आवाज सुनायी दी. आवाज़ सुनकर बटालियन के सीआरपीएफ जवान और अफसर मौके पर पहुंचे तो देखा कि स्वयं के इंसास राइफल से गोली चलने से घायल जवान खून से लथपथ पड़ा हुआ है. जिसे साथी जवानों के सहयोग से महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.मामले की जानकारी मिलते ही महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर, थाना प्रभारी आशुतोष यादव बारेसांड थाना प्रभारी जमील अंसारी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

गोली लगने के कारणों का नहीं हो पाया खुलासा 

घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर ले जाने की तैयारी भी कर ली गयी थी. लेकिन इससे पहले ही इलाज के दौरान जवान की मौत हो गयी. जवान मूलरूप से जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले का निवासी था.जवान के सीने में गोली लगी थी, हालांकि गोली कैसे लगी अबतक इसकी सही जानकारी सामने नहीं आ पाई है. सुबह में मृतक जवान ने सामान्य दिनों की तरह नाश्ता किया था और सब कुछ ठीक था. यह घटना अचानक हुई है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - जाति">https://lagatar.in/rss-chief-mohan-bhagwats-big-statement-on-caste-system-should-end-no-longer-needed/">जाति

प्रथा पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, खत्म होना चाहिए, अब जरुरत नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp