Search

लातेहार : सीआरपीएफ ने नक्सलियों का हथियार किया बरामद समेत 3 खबरें

Ashish Tagore Latehar: सीआरपीएफ को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ की 214 वीं बटालियन ने नक्सलियों के द्वारा पुलिस को क्षति पहुंचाने की नीयत से छिपा कर रखे गये हथियारों को बरामद किया है. इसमें एक इंसास रायफल व दो.303 रायफल शामिल है. सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन के कमाडेंट केडी जोशी के निर्देश पर उप कमांडेंट मो शाहिद मासूम के नेत़त्व में जिले के गारू थाना क्षेत्र के जयगीर की पहाड़ी पर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था. सर्च आपरेशन के दौरान जयगीर गांव के समीप जंगल से सीआरपीएफ ने नक्सलियों के द्वारा छिपा कर रखे गये हथियार को बरामद किया. सीआरपीएफ ने यहां से एक इंसास रायफल व दो .303 रायफल के अलावा काफी मात्रा में गोली-बारूद, नक्सली साहित्य व अन्य सामग्रियां बरामद किया. छापेमारी टीम में जिला पुलिस की एजी व सैट के जवान भी शामिल थे. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-three-miscreants-who-were-running-away-after-the-snatching-incident-were-caught-by-the-villagers/">घाटशिला

: छिनतई की घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा

नक्सलियों का गढ़ था जयगीर पहाड़ी

बता दें कि जयगीर की पहाड़ी पहले माओवादियों का सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था. एक तरह से यह माओवादियों का गढ़ माना जाता था. लेकिन हाल के वर्षों में सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यहां से नक्सलियों को अन्यत्र पलायन करना पड़ा है. दूसरे जगहों पर जाने से पहले माओवादी जयगीर की पहाडि़यों में अपने हथियार व अन्य असलहा छिपा कर रखा है. सीआरपीएफ व जिला पुलिस इन हथियारों की खोज के लिए यहां अक्सर सर्च आपरेशन चलाती है. इससे पहले भी सीआरपीएफ ने नक्सलियों के द्वारा जंगलों में छिपा कर रखे हथियारों को बरामद कर चुकी है. दूसरी खबर

मनिका के युवक का शव बारियातू में बरामद

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/baramad-shaw_236-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Balumath (Latehar):  बारियातू थाना के गोखलाबागी टोला में मनेजर उरांव के घर के समीप पुलिस ने मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया है. उसकी पहचान मनिका थाना क्षेत्र के चामा ग्राम के अल्बेला टोला निवासी छोटू यादव (उम्र 20 ) के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया है. मृतक के मामा अनोज यादव व शिवशंकर यादव ने बताया कि मंगलवार को सुबह लगभग सात बजे लातेहार के डेमू ग्राम निवासी उनके बहनोई रामसेवक यादव ने फोन कर बताया कि छोटू को गोखलाबागी में मनेजर उरांव अपने घर में मारपीट कर बांध कर रखा है. सूचना पा कर वे अपने घर लातेहार स्थित मनानचोटाग के घर से बाइक से लगभग दस बजे गोखलाबागी पहुंचा. वहां देखा कि उसका भांजा मनेजर उरांव के घर के समीप बने मचान के खंभे से टेक लगा कर बैठा है. उसका म़ुंह गमछे से ढका था. आवाज देते हुए जब पास मे पहुंचे और मुंह से गमछा हटाया तो वह जमीन पर गिर गया. तब तक उसकी सांसें बंद हो गई थी. उसके पीठ और छाती पर चोट के निशान थे. इसे भी पढ़ें :मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-returned-to-ranchi-after-attending-the-meeting-of-opposition-parties/">मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के बाद रांची लौटे

हरियाणा में मजदूरी करता था युवक

उन्होंने डेमू निवासी बहनोई को फोन कर इसकी जानकारी दी. बहनोई ने थाना को इसकी जानकारी दी. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जा में ले लिया. उन्होंने बताया कि उसके भांजा का मोबाइल तोड़ दिया गया है और उसका पर्स भी गायब है. उसका भांजा गोखलाबागी कैसे आया, इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि उसका भांजा हरियाणा मे मजदूरी करता था. घर मे खेती करने के लिए वह पांच दिन पूर्व लौटा था. बीते सोमवार को तकरीबन 11बजे अपनी मां के साथ खाद बीज की खरीददारी भी किया था. तीसरी खबर

छापेमारी टीम ने दो चोरों को मौके से ही कर लिया गिरफ्तार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ccc-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> लोहा, गैस, गैस कटर और दो मोटरसाईकिल जब्त Chandwa : पुलिस अधीक्षक लातेहार को मिली गुप्त सूचना सूचना पर चकला पावर प्लांट केसीएचपी एरिया के झाड़ियों से छापेमारी दल ने 2 चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों द्वारा लोहा कटिंग कर पिकअप वाहन में लोहा लोड करने की तैयारी चल रही है. पुलिस को देखते ही चोर भागने लगे. थाना प्रभारी बबलू कुमार ने इसकी जानकारी दी. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बबलू कुमार, पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, बालूमाथ अंचल, पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, थाना प्रभारी बालूमाथ और पुलिस के जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp