Search

लातेहार : CRPF जवानों ने रक्‍तदान कर बच्ची की जीवन रक्षा की

Latehar : सीआरपीएफ न केवल लोगों की सुरक्षा करती है, बल्कि सामाजिक और मानवीय सेवा में भी अग्रणी रहती है. इसका एक सराहनीय उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला. जब 11वीं बटालियन के कमांडेंट याद राम बुनकर को सूचना मिली कि मनिका थाना क्षेत्र निवासी मनोज पासवान की तीन वर्षीय पुत्री चांदनी, जो थेलेसीमिया से पीड़ित है, उसे तत्काल रक्त की आवश्यकता है. कमांडेंट बुनकर ने बिना देरी किए सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, सिपाही ओम प्रकाश पांडेय और प्रयाग कुमार को लातेहार सदर अस्पताल भेजा. जवानों ने तत्परता दिखाते हुए रक्तदान कर बच्ची की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई.  चांदनी के परिजनों ने सीआरपीएफ के इस मानवीय पहल पर आभार जताया और कहा कि ऐसे कर्मठ जवानों पर पूरे क्षेत्र को गर्व है. इसे भी पढ़ें : सलमान">https://lagatar.in/two-attempts-to-break-into-salman-khans-house-failed-woman-and-youth-arrested/">सलमान

खान के घर में घुसपैठ की दो कोशिशें नाकाम, महिला और युवक गिरफ्तार
कमांडेंट बुनकर ने कहा कि सीआरपीएफ न केवल क्षेत्र की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व को भी बखूबी निभाती है. उन्होंने बताया कि जब भी किसी को रक्त की जरूरत पड़ी है, सीआरपीएफ के जवानों ने आगे बढ़कर मदद की है. उन्होंने यह भी बताया कि सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाता है, ताकि ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके. इसे भी पढ़ें : माइंस">https://lagatar.in/mines-scam-cbi-court-directs-to-release-passport-of-usha-martin-md-rajiv-jhawar/">माइंस

घोटाला: CBI कोर्ट ने उषा मार्टिन के MD राजीव झंवर का पासपोर्ट रिलीज करने का दिया निर्देश
Follow us on WhatsApp