Search

लातेहार : 12 जनवरी को सांस्कृतिक उत्सव सह लोक नृत्य समागम

Latehar: आमामी 12 जनवरी को बालूमाथ प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम चमातू में सांस्कृतिक उत्सव सह लोक नृत्य समागम का आयोजन होगा. इसका आयोजन जन जागरण परिषद के बैनर तले किया जाना है. इस बात की जानकारी प्रांत सह संयोजक लालू कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रकृति ही हमारी संस्कृति है. इसके संरक्षण और बचाव के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं भाजपा नेता चेतलाल रामदास ने कहा कि प्रकृति ही हमारी संस्कृति है और हमारे पूर्वजों ने प्रकृति की पूजा अर्चना एवं देखभाल की है. उन्होंने कहा कि पूर्वजों के द्वारा संरक्षित मिली हुई प्रकृति को समन्वय स्थापित कर हम सभी युवाओं का दायित्व है कि इसका बचाव किया जाए. इसे भी पढ़ें– रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-criminals-fired-at-coal-businessman-nepal-yadav-narrowly-escaped/">रामगढ़

: कोयला व्यवसायी नेपाल यादव पर अपराधियों ने चलायी गोली, बाल-बाल बचे

प्रकृति के संरक्षण पर जोर

उन्होंने बताया कि पूर्व से ही झारखंड के संस्कृति का बचाव एवं संरक्षण लोक नृत्य एवं गीत के माध्यम से किया जा रहा है. वहीं ध्रुव पांडे ने बताया कि प्राकृति से मिलने वाले सभी वस्तुओं से हमारा भाव जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रकृति का दोहन हो रहा है इसलिए जन जागरण के माध्यम से आम जनता को प्रकृति के संरक्षण का महत्व बताया जाएगा. मौके पर जिला महामंत्री बंसी यादव, पंकज सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री अश्विनी सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, जिला मीडिया प्रभारी विनोद राणा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–पारसनाथ">https://lagatar.in/tribals-gathered-in-parasnaths-madhuban-burn-effigies-of-pm-cm-and-mla-sudivya/">पारसनाथ

के मधुबन में जुटे आदिवासी, पीएम, सीएम और विधायक सुदिव्य पुतले जलाये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp