: कोयला व्यवसायी नेपाल यादव पर अपराधियों ने चलायी गोली, बाल-बाल बचे
प्रकृति के संरक्षण पर जोर
उन्होंने बताया कि पूर्व से ही झारखंड के संस्कृति का बचाव एवं संरक्षण लोक नृत्य एवं गीत के माध्यम से किया जा रहा है. वहीं ध्रुव पांडे ने बताया कि प्राकृति से मिलने वाले सभी वस्तुओं से हमारा भाव जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रकृति का दोहन हो रहा है इसलिए जन जागरण के माध्यम से आम जनता को प्रकृति के संरक्षण का महत्व बताया जाएगा. मौके पर जिला महामंत्री बंसी यादव, पंकज सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री अश्विनी सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, जिला मीडिया प्रभारी विनोद राणा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–पारसनाथ">https://lagatar.in/tribals-gathered-in-parasnaths-madhuban-burn-effigies-of-pm-cm-and-mla-sudivya/">पारसनाथके मधुबन में जुटे आदिवासी, पीएम, सीएम और विधायक सुदिव्य पुतले जलाये [wpse_comments_template]

Leave a Comment