Search

लातेहार : डीसी अबु इमरान ने लिया प्रिकॉशन डोज, लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की

Latehar : उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने आज प्रिकॉशन डोज ले लिया है. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि सुयोग्य व्यक्ति नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर प्रिकॉशन डोज जरुर लगाये. ये कोरोना महामारी से बचने का कारगर उपाय है. बता दें कि डीसी ने कोविड टीका का पहला डोज 9 फरवरी 2021 को और दूसरा डोज 22 मार्च 2021 को लिया था. इसे भी पढ़ें -  मुर्री">https://lagatar.in/shameful-statement-of-pak-minister-said-apply-common-sense-only-spray-snow-at-home/">मुर्री

बर्फबारी में 23 की मौत पर पाक मंत्री का शर्मनाक बयान, कहा – कॉमन सेंस लगाएं,घर पर स्नो स्प्रे ही कर लें

दूसरे डोज के 9 माह बाद लगेगा प्रिकॉशन डोज

उन्होंने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, गंभीर बीमारी से ग्रसित 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जिन्होंने 9 माह पहले कोविड का दूसरा डोज लिया है उन्हें आज से कोविड का प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा है.  प्रिकॉशन डोज लेने से कोविड संक्रमण से बेहतर सुरक्षा मिलेगी.  सुय़ोग्य व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड का प्रिकॉशन डोज ले लें. बता दें कि पूरे देश में आज से प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा है. जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का तीसरा डोज लगेगा. जिसे वो आराम से कोरोना से लड़ सकेंगे. देश में वैक्सीनेशन काफी तेजी से की जा रही है. इसे भी पढ़ें - लक्ष्मण">https://lagatar.in/laxman-tudu-murder-case-two-minors-arrested-there-was-a-fight-over-playing-dj/">लक्ष्मण

टूडू हत्याकांड : दो नाबालिग गिरफ्तार, डीजे बजाने को लेकर हुआ था झगड़ा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp