Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने गुरुवार को ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया. उन्होंने वेयरहाउस में रखीं EVM व VVPAT की भौतिक स्थिति, रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था व रिकॉर्ड संधारण की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने परिसर की सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, अग्निशमन यंत्र सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
डीसी ने वहां तैनात सुरक्षा बलों को अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति सचेत रहने का निर्देश दिया. साथ ही पदाधिकारियों से कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए. निर्वाचन से संबंधित सभी निर्देशों व मानकों का पालन पूरी तत्परता से कराएं. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की व निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment