Search

JPSC की होने वाली परीक्षा की तैयारी को लेकर लातेहार के DC ने दिये दिशा-निर्देश

Latehar : लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में JPSC की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार परीक्षा संचालन करने के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने कोविड 19 गाइडलाइन के नियम के तहत परीक्षा का आयोजन  संचालित करने का निर्देश दिया. परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने, उड़नदस्ता दल गठित करने और कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये. बैठक के दौरान परीक्षा का सफल आयोजन करवाने के लिए अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर पदाधिकारियों को निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, आईटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉग, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/mla-saryu-rai-met-the-owner-of-sardul-auto-said-injustice-will-not-be-allowed-to-happen-to-the-company/">विधायक

सरयू राय सरदूल ऑटो के मालिक से मिले, कहा- कंपनी के साथ नहीं होने दिया जाएगा अन्याय

दो पाली में आयोजित की जायेगी परीक्षा

19 सितंबर को झारखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा -2021 दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दिन के 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक परीक्षा होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp