Search

लातेहार: डीसी ने कैंसर पीड़‍ित को आर्थिक मदद देने का दिया निर्देश

Latehar: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता ने सदर प्रखंड के एक कैंसर पी‍ड़‍ित को सरकारी प्रावधानों के अनुसार आर्थि‍क मदद करने का निर्देश दिया है. दरअसल मंगलवार का आयोजित साप्‍ताहिक जन शिकायत निवारण में सदर प्रखंड के हेठपोचरा ग्राम निवासी ओमप्रकाश राम ने उपायुक्‍त को एक आवेदन दिया. उन्‍होंने बताया कि वह गंभीर कैंसर से पीड़ि‍त हैं. उनका इलाज टाटा कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है. उन्‍होंने उपायुक्‍त से आर्थिक मदद करने की गुहार लगायी. इस पर उपायुक्‍त ने तत्‍काल संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारी आवेदन अग्रसारित कर सरकारी नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में टाना भगतों ने भी अपनी समस्‍याओं को रखा और उसका समाधान करने की मांग उपायुक्‍त से की. इसके अलावा जन शिकायत निवारण में भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद व मुआवजा  से जुड़े आवेदन प्राप्‍त हुए. उपायुक्‍त ने समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित कर सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. उपायुक्‍त ने जन शिकायत निवारण में आये ग्रामीणों को कहा कि उनके आवदनों की जांच करा कर समस्‍याओं का समाधान किया जायेगा. बता दें कि आम लोगों समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन के लिए जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-priyanka-gandhi-and-other-congress-mps-from-kerala-protest-against-mnrega-wages/">राहुल

गांधी, प्रियंका गांधी सहित केरल के कांग्रेस के सांसदों का मनरेगा मजदूरी को लेकर प्रदर्शन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp