Latehar: मंगलवारीय साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया. उन्होंने अश्वासन दिया कि ग्रामीणों की सभी शिकायतों की जांच कराकर उसका समाधान किया जायेगा. दिव्यांग शंभू प्रसाद ने नियोजन की मांग की. कहा कि पहले वह समाहरणालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करता था, बाद में उसे काम से हटा दिया गया है. तब से वह बेरोजगार है. जन शिकायत निवारण में भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण, विधवा पेंशन से जुड़े 15 आवेदन प्राप्त हुए. जन शिकायत में संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन शिकायत निवारण में आये आवेदनों पर संवेदनशील हो कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बता दें कि आम लोगों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन के लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है. जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने डीसी को एक ज्ञापन सौंप कर बताया कि मनरेगा के लाभुकों के द्वारा उन्हें एक शिकायत आवेदन पत्र सौंपा गया है. इस शिकायत में लाभुकों ने प्रखंड में संचालित मनेगा की योजनाओं में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक व कनीय अभियंता एवं कंप्यूटर आपरेटर के द्वारा मनमाने तरीके से राशि की वसूली की जाती है. उरांव ने आरोप लगाया कि योजना की प्रविष्टि में दो हजार रुपये, मस्टर रॉल संधारण में दो प्रतिशत व जिया टैग छोड़ने में एक हजार रुपये तक नाजायज लिया जाता है. राशि नहीं मिलने पर मस्टर रॉल में शून्य कर दिया जाता है. उरांव ने इन आरोपों की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें – PM">https://lagatar.in/pm-modi-leaves-for-saudi-arabia-says-this-visit-will-give-new-impetus-to-strategic-partnership/">PM
मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना, बोले-इस यात्रा से रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति
लातेहार: डीसी ने जन शिकायत निवारण में सुनी लोगों की समस्याएं

Leave a Comment