Latehar: डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया. इसमें जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान डीसी ने आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए समाधान किया जाएगा. बरियातू प्रखण्ड के निवासी सागर कुमार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ प्रदान करने की मांग रखी. आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. जन शिकायत निवारण में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए. जो मुख्य रूप से भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण, सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान, सुखाड़ की राशि भुगतान, आबुआ आवास, कस्तुरबा में नामांकन व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से संबधित जुड़े आवेदन थे. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के बाद डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें. डीसी के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन के लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है. इसे भी पढ़ें – मुर्शिदाबाद">https://lagatar.in/yogi-attacked-mamata-over-murshidabad-violence-said-those-who-have-been-kicked-do-not-listen-to-words-rioters-will-listen-only-with-sticks/">मुर्शिदाबाद
हिंसा पर योगी ममता पर हुए हमलावर, कहा, लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दंगाई डंडे से ही मानेंगे
लातेहार: डीसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिये समाधान के निर्देश

Leave a Comment