Search

लातेहार: डीसी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

Latehar: डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. इस दौरान पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों और निर्देशों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई. डीटीओ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले बैठक में कुडू से लातेहार के बीच पूरी सड़क की मरम्मती एवं सड़क पर मौजूद गड्डों को भरने का निदेश एनएचएआई को दिया गया था, परन्तु अभी भी कई जगहों पर गड्डों की मरम्मती नहीं हुई है. उपायुक्त ने एनएचएआई को पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में कार्य नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने शीघ्र सही तरीके से मरम्मती का कार्य कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में  एनएचएआई को अमझरिया घांटी क्षेत्र में सभी अति घुमावदार सड़क पर 15 दिनों के अन्दर सर्कुलर मिरर एवं रम्बल स्ट्रिप लगाने का निर्देश दिया. उपायुक्‍त ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमित वाहनों की जांच करने एवं नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्‍होंने शहरी क्षेत्रों में  यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों का नियमित रूप से जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को नगर निगम क्षेत्र में अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों पर नियमसंगत चालान करने का निर्देश दिया. ऑटो को निर्धारित ऑटो पार्किन जोन में ही पार्क करने का निर्देश दिया गया. जगह-जगह पर नो स्टॉपिंग का बोर्ड लगाने, जिले में बस अपने निर्धारित बस स्टैंड में ही सवारी लेने के लिए रुकें और जो इसका पालन नहीं करते हैं ऐसे बस चालकों की पहचान करते हुए दंंड  शुल्क लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन व कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण प्रभाकर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – योगी">https://lagatar.in/a-biopic-will-be-made-on-yogi-adityanath-know-who-will-play-the-role-of-up-cm/">योगी

आदित्यनाथ पर बनेगी बायोपिक,जानें कौन निभायेंगे यूपी CM का किरदार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp