Arjun Viswakarma
Latehar: लातेहार उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीसी ने पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना और पशुशेड निर्माण योजना की समीक्षा किया. उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण में पदाधिकारियों/कर्मियों पर लगाये गये अर्थदंड की वसूली की समीक्षा की. साथ ही अर्थदंड की राशि की वसूली का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों को पशु शेड निर्माण योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने केसीसी ऋण की समीक्षा की. उन्होंने एडीएम के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के अनुरूप किसानों को केसीसी ऋण योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा किया. जिसमें जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि 716 लक्ष्य के विरुद्ध 320 लाभुकों को पशुधन उपलब्ध कराया गया है. उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया. DC ने जिले में संचालित समर अभियान के बारे में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- सदन में बोले बन्ना गुप्ता- पारासीटामोल खाकर करोड़पति बनने वालों की है लिस्ट, जांच होगी
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि समर अभियान के तहत अब तक जिले के कुल 22643 घरों का सर्वे किया गया है. जिसमें 667 अल्परक्तता से ग्रसित महिला एवं 221 कुपोषित बच्चे पाये गये. उपायुक्त ने अभियान के तहत चिह्नित अल्परक्तता से ग्रसित महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने एवं कुपोषित बच्चों का एमटीसी में उपचार कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए प्रखंडवार चलाये जा रहे अभियान एवं साक्षरता अभियान की भी समीक्षा की. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- झामुमो- कांग्रेस में तुष्टिकरण की राजनीति की मची होड़, बेहतर होता- विकास को लेकर होती प्रतिस्पर्धा : दीपक प्रकाश