Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति (DLC) की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने विद्यार्थियों के नामांकन प्रक्रिया, विद्यालय व छात्रावास भवन निर्माण, शिक्षक आवास निर्माण, सामग्री क्रय आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में लातेहार जिला के लातेहार, बरवाडीह एवं गारू में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का अद्यतन निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने उक्त तीनों विद्यालयों का विद्युत का कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंंडल लातेहार को निर्देशित किया. उपायुक्त ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, नेगाई, लातेहार में शिक्षक आवास का निर्माण कार्य कराने के लिए विभाग से पत्राचार करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया. कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, लातेहार को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, नेगाई, लातेहार की चाहरदिवारी का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, मंगरा (बरवाडीह) एवं हेठाटोली, (मारू) का फेज-टू के तहत किये जाने वाले कार्य छात्रावास भवन का निर्माण, प्राचार्य आवास का निर्माण, शिक्षक, आवास का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने के लिए कार्यकारी एजेन्सी को पत्र निर्गत करने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी, लातेहार को दिया गया. बैठक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल कमलेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-kashmir-will-meet-people-injured-in-terrorist-attack/">राहुल
गांधी कश्मीर पहुंचे, आतंकी हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात

लातेहार: डीसी ने की जिलास्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति की बैठक
