Latehar:उपायुक्त अबु इमरान मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीणों से मिले. ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे. उपायुक्त ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या को जाना और निदान को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. इस दौरान सदर प्रखंड के शीशी ग्राम निवासी सुरदास सुदामा मेहता ने उपायुक्त को बताया कि 31 जुलाई को उसके बेटे को सांप ने काट लिया था. जिसके बाद इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें-पहल:">https://lagatar.in/initiative-cm-gave-appointment-letter-to-12-players-3-women-players-participating-in-olympics-5-lakh-financial-assistance-to-1-para-player/122963/">पहल:
सीएम ने 12 खिलाड़ियों को दिया नियुक्ति पत्र, ओलंपिक में भाग ले रही 3 महिला खिलाड़ी,1 पैरा खिलाड़ी को 5 लाख का आर्थिक मदद सुदामा ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित चिकित्सा सहायता योजना के तहत राशि दिलाने की मांग की. जिस पर उपायुक्त के द्वारा अविलंब कार्रवाई करते हुए निदेशक आईटीडीए को सहायता राशि दिलाने का निर्देश दिया. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा पीएम आवास, पेंशन, राशन जमीन विवाद इत्यादि से संबंधित समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया गया. जिस पर उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/cases-of-suicide-increased-during-the-corona-period-179-people-are-committing-suicide-every-month/122954/">कोरोना
काल में बढ़े आत्महत्या के मामले, हर माह 179 लोग कर रहे खुदकुशी [wpse_comments_template]
लातेहार डीसी ने जानी ग्रामीणों की समस्या,अधिकारियों को दिये समाधान के निर्देश

Leave a Comment