Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा. डीसी ने सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्यायें सुनीं. अश्वासन दिया कि जल्द जांच कराकर शिकायतों का समाधान किया जाएगा. जन शिकायत निवारण में कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए. मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद, रोजगार, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन से संबधित जुड़े आवेदन आये. समस्यायें सुनने के बाद डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि डीसी के निर्देश पर आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है. यह भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-then-excise-secretary-vinay-chaubey-and-joint-commissioner-gajendra-singh-arrested-in-liquor-scam/">BREAKING
: शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह अरेस्ट

लातेहार : डीसी ने सुनीं लोगों की शिकायतें, जल्द समाधान का आश्वासन
