Search

लातेहार के DC ने टीका लेने के लिए किया जागरूक, कुड़ुख भाषा में ग्रामीणों को समझाया

Latehar: कोरोना संक्रमण से हो रही जंग से जीत को लेकर सदर प्रखंड की हेठपोचरा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण मेला आयोजित किया गया. टीकाकरण मेला में उपायुक्त अबु इमरान ने शिकरत की और टीकाकरण के प्रति जागरूक किया. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना टीका को लेकर अफवाहों पर ग्रामीण ध्यान नहीं दें. कोरोना टीका पूरी तरह से सुरिक्षत है. उपायुक्त ने कहा कि अगर टीका के प्रति आपको कोई दिग्भ्रमित करता है तो इसकी जानकारी दें. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उपायुक्त ने टीका लेने की अपील की

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हो ललगड़ी गांव में लगाए गए टीकाकरण मेला में पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान ने ग्रामीणों को कुड़ुख भाषा में कोरोना टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया और जीवन को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए टीका अवश्य लगाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/sale-of-liquor-in-jharkhand-now-in-private-hands-big-relief-to-rural-electricity-consumers-too/82214/">झारखंड

में शराब की बिक्री अब निजी हाथों में, ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत

टीकाकरण मेला में जांच के बाद 20 ग्रामीणों हुआ टीकाकरण

टीकाकरण मेला में कुल 20 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया. इस दौरान टीका लगााने के पूर्व ग्रामीणों की कोरोना जांच की गई. इसके बाद ही कोरोना का टीका लगाया गया. टीकाकरण मेला में सिविल सर्जन डॉ संतोष श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया रामेश्वर उरांव ने भी लोगों को टीका के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रीति सिन्हा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक समेत ग्रामीण मौजूद थे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp