Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग, सहकारिता, मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने उपरोक्त विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना जैसे बीज विनिमय एवं वितरण की योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, पशुधन, मत्स्य में डीएमएफटी के तहत चल रही योजना की स्थिति, केज कल्चर की स्थिति व प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध केसीसी का पंजीकरण सुनिश्चित करने तथा शत-प्रतिशत योग्य किसानों को मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना का लाभप्रदान करने का निर्देश दिया. पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच पशु वितरण सुनिश्चित करने तथा अन्य लंबित आवेदनों का नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित कर सभी योग्य किसान को लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने मत्स्य पदाधिकारी से केज कल्चर और डीएमएफटी के तहत चल रही योजनाओं के स्तिथि की जानकारी लेते हुए मधुआरों को रोजगार से जोड़ने के लिए केज कल्चर को बढ़ावा देने की बात कही. सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में डीसी ने लैंप्सो की संख्या, गत माह तक निबंधित समितियों की संख्या, सौर ऊर्जा व विद्युत ऊर्जा चालित कोल्ड रूम की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश">https://lagatar.in/attack-on-air-force-base-in-coxs-bazar-bangladesh-army-took-charge/">बांग्लादेश
के कॉक्स बाजार स्थित एयर फोर्स बेस पर हमला, सेना ने मोर्चा संभाला हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: डीसी ने की कृषि, पशुपालन व मत्स्य विभाग की समीक्षा

Leave a Comment