Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने बैठक में लिए गए निर्णयों पर अमल की बिंदुवार जानकरी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने मगध कोल परियोजना, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल, टीवीएनएल, सीसीएल, पावर ग्रिड, बनहर्दी, चकला कोल ब्लॉक सहित अन्य परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होने एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली और उनके निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. विभिन्न परियोजनाओं में अधिग्रहित जमीन के मुआवजे का भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया. सभी अंचल अधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो कार्यों की जानकारी ली और समय पर उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया. यह भी पढ़ें : लातेहारः">https://lagatar.in/latehar-order-to-impose-fine-on-4-cos-in-pending-mutation-cases/">लातेहारः
म्यूटेशन के लंबित मामलों में 4 सीओ पर जुर्माना लगाने का आदेश

लातेहारः डीसी ने की इंफ्रा स्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा
