Search

लातेहारः डीसी ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने गुरुवार को विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाते हुए योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, समेकित जनजाति विकास अभिकरण,  झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी व कल्याण विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. सर्व प्रथम प्रधानमंत्री जनमन व आदिम जनजातीय समूह  ग्रामों में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली.


 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभुकों को आवास स्वीकृति, निर्माण की वर्तमान स्थिति एवं भुगतान की समीक्षा की गई. डीसी ने लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान सड़कों के निर्माण, मरम्मत व गुणवत्ता से संबंधित अद्यतन जानकारी दी गई. डीसी ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने और शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया. बैठक में डीडीसी सैयद रियाज अहमद, परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, संबंधित कार्यपालक अभियंता व पदाधिकारी  उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp