Latehar: डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत किए जा रहें कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई. उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को निर्देशित किया.
डीसी ने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी सहायक अभियंता व कनीय अभियंता योजनाओं का निरंतर देख-रेख करना सुनिश्चित करें व किसी भी जालमीनार के खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित गति से ठीक करना सुनिश्चित करें. जिससे कि गर्मी के मौसम में आम ग्रामीणों को पेयजल की समस्या न हो.
बैठक में डीसी ने जल जीवन मिशन अन्तर्गत पूर्ण किय गये योजनओं के संबंध में प्रखण्डवार समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया.
डीसी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए सभी सहायक अभियंता/कनीय अभियंता/वाश प्रखण्ड समन्वयक/जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि मॉडल ग्राम की संख्या की वृद्धि के संबंध में सभी इकाईयों का ध्यान रखते हुए ससमय मॉडल ग्राम घोषित करना सुनिश्चित करें.
साथ ही डीसी ने निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण-2 के तहत सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय एवं ठोस तरल प्रबंधन के लिए निर्मित ईकाइयों का हर माह उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं. बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक महतो वं अन्य संबंधित उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – मुर्शिदाबाद हिंसा पर योगी ममता पर हुए हमलावर, कहा, लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दंगाई डंडे से ही मानेंगे