Search

लातेहारः डीसी ने की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा

15 लाभुकों को योजना की राशि देने का अनुमोदन

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में योजना के तहत अनुदान राशि के लिए आए आवेदनों पर चर्चा हुई. इसके बाद 15 लाभुकों को योजना की अनुदान राशि के लिए उनके आवेदनों का अनुमोदन किया गया. इसमें अनुसूचित जाति का 1, अनुसूचित जनजाति के 5 व पिछड़ी जाति के 9 लाभुक शामिल हैं. इनमें से एक कैंसर पीड़ित मरीज का आवेदन भी है.

डीसी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को अनुमोदन के बाद अविलम्ब सभी लाभुकों को राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, मनिका विधायक प्रतिनिधि  हरिशंकर प्रसाद यादव, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp