Latehar : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में कल्याण विभाग व समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आइटीडीए) से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने छात्रवृत्ति वितरण, छात्रावासों के जीर्णोद्धार व मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी ली. उन्होंने मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, छात्रवृत्ति भुगतान से पहले दस्तावेजों की जांच कर भुगतान करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने आवासीय विद्यालय, छात्रावास व कल्याण अस्पताल का निर्माण एवं जीर्णोद्धार की भी समीक्षा की और समय पर जीर्णोद्धार कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग एवं आईटीडीए से संचालित योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने की जरूरत है, ताकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक के लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके. उन्होंने कहा कि निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल के द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की और कार्य प्रगति की जानकारी ली. बैठक में आइटीडीए निदेशक विन्देश्वरी ततमा समेंत कई अधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/new-mgm-hospital-of-500-beds-to-be-built-in-jamshedpur-for-396-crores/">जमशेदपुर
में 396 करोड़ में बनेगा 500 बेड का नया एमजीएम हॉस्पिटल [wpse_comments_template]
लातेहार : डीसी ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, कहा दस्तावेजों की जांच के बाद ही करें भुगतान

Leave a Comment