Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में पलामू टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में स्थित कुजरूम एवं लाटू गांवों के ग्रामीणों के पुनर्वास को लेकर शनिवार को बैठक हुई. यह बैठक गारू प्रखंड के वन विश्रामागार, मारोमार में हुई. बैठक में पीटीआर के कोर क्षेत्र में स्थित कुजरूम एवं लाटू ग्राम के ग्रामीणों का सरयू प्रखंड के चोरहा पंचायत के लाई एवं पाइलापत्थर गांव में पुनर्वासित किया जायेगा. इसे लेकर विचार विमर्श किया गया. इस क्रम में पुनर्वासित किये जाने वाले परिवारों को भूमि एवं मुआवजा की राशि उपलब्ध कराये जाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में पुनर्वास के लिए चयनित गांव में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. इस दौरान बीडीओ गारू एवं बीडीओ सरयू को शिफ्टिंग में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना, उत्तरी प्रमंडल, कोर एरिया कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, गोपनीय प्रभारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गारू, सरयू, बरवाडीह व अंचल अधिकारी बरवाडीह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – भाजपा">https://lagatar.in/congratulations-to-bjp-on-victory-we-will-continue-to-be-useful-to-the-people-in-their-happiness-and-sorrow-kejriwal/">भाजपा
को जीत की बधाई, हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे : केजरीवाल हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: डीसी ने की बैठक, ग्रामीणों के पुनर्वासन पर विमर्श

Leave a Comment