Search

लातेहार डीसी ने दिया निर्देश- एक भी योग्य छात्र स्कॉलरशिप से वंचित न रहे

Latehar : लातेहार जिले के डीसी">https://lagatar.in/police-raids-seize-45-tons-of-illegal-coal-from-narki-forest/36109/">डीसी

अबु इमरान की अध्यक्षता में प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति">https://lagatar.in/gail-gives-1500-domestic-png-connections-through-pipeline-in-ranchi/36115/">छात्रवृति

स्वीकृति और वितरण समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त अबु इमरान ने बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृति राशि की जानकारी ली और कहा कि छात्रवृति देने के पूर्व छात्र-छात्राओं  का सत्यापन जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि छात्रों  के खाते में छात्रवृति के भुगतान के बाद भी पूरी तरह से निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि योग्य बच्चों को ही छात्रवृति का लाभ दिया गया है. इसे भी पढ़ें : गेल">https://lagatar.in/gail-gives-1500-domestic-png-connections-through-pipeline-in-ranchi/36115/">गेल

ने रांची में पाइपलाइन से दिया 15000 घरेलू पीएनजी कनेक्शन

उपायुक्त के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया

बैठक में आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा ने वित्तीय  वर्ष 2020-21 में वर्ग प्रथम से 10वीं के कुल 60962 छात्र-छात्राओं को छात्रवृति देने को लेकर उपायुक्त के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस पर उपायुक्त द्वारा छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दिए जाने की स्वीकृति दे दी. वहीं इस दौरान लातेहार डीसी द्वारा वितीय वर्ष 2019-20 के भी 1254 छात्र-छात्राओं को बकाया छात्रवृति कुल 11 लाख 90 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई.

डीसी ने छात्रवृति भुगतान को लेकर दिये निर्देश

वित्तीय वर्ष 2020-21 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए प्राप्त कुल 4198 आवेदन में से 3647 छात्र-छात्राओं को छात्रवृति देने की स्वीकृति दी गयी और वित्तीय वर्ष 2019-20 के कुल 201 छात्र-छात्राओं के बकाया पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति भुगतान के लिए कुल 15 लाख 70 हजार की राशि को अनुमोदित किया. बैठक के दौरान जिला उपायुक्त अबु इमरान द्वारा यह निर्देशित किया गया कि एक भी योग्य छात्र-छात्राएं छात्रवृति से वंचित न रहे, यह भी सुनिश्चित करें. साथ ही छात्रवृति भुगतान को लेकर अन्य कई दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में  आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, जिला शिक्षा  पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक बबन कुमार सिंह, एलडीएम शांति प्रसाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राम प्रसाद यादव, लव कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : कोविड">https://lagatar.in/bjp-workers-make-covid-vaccination-campaign-a-success-deepak-prakash/36110/">कोविड

टीकाकरण अभियान को सफल बनवाएं बीजेपी कार्यकर्ता- दीपक प्रकाश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp