Search

लातेहार डीसी का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन रेस, टीकाकरण में तेजी

Latehar :  जिले में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले में कुल 329 लोगों की करोना जांच की गयी. जिसमें एकमात्र लातेहार उपायुक्त अबु इमरान का ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाया गया है. मालूम हो कि पिछले तीन दिनों में गोपनीय कार्यालय, समाहरणालय तथा स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स लातेहार में कुल छह कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. इस तरह लातेहार में एक्टिव करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है.जिसे देखते हुए लातेहार उपायुक्त इमरान ने जिलेवासियों से अपील की है कि जरुरी काम न हो तो घर से बाहर नहीं निकलें. घर पर ही रह कर स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें. मास्क का नियमित उपयोग करें, भीड़ भाड़ वाले जगहों में नहीं जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर साबुन, हैंडवाश या सैनीटाईजर से हाथ को धोते रहें. इसे भी पढ़ें-LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-impact-rims-first-year-exam-will-now-be-online/">LAGATAR

IMPACT: रिम्स फर्स्ट ईयर की परीक्षा अब होगी ऑनलाइन, 40 छात्र हैं कोरोना संक्रमित

सावधानी, टीकाकरण एकमात्र उपाय

उन्होंने कहा है कि सतर्कता, संयम, सावधानी एवं टीकाकरण ही कोविड संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है.उपायुक्त ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अभी भी बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज व महुआडांड़ के हजारों लोगों ने कोरोना का टीका नही लिया है. उपायुक्त ने वैसे लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जो लोग टीका नहीं लिए हैं वे इस सप्ताह टीकाकरण करवा लें. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp