IMPACT: रिम्स फर्स्ट ईयर की परीक्षा अब होगी ऑनलाइन, 40 छात्र हैं कोरोना संक्रमित
लातेहार डीसी का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन रेस, टीकाकरण में तेजी
Latehar : जिले में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले में कुल 329 लोगों की करोना जांच की गयी. जिसमें एकमात्र लातेहार उपायुक्त अबु इमरान का ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाया गया है. मालूम हो कि पिछले तीन दिनों में गोपनीय कार्यालय, समाहरणालय तथा स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स लातेहार में कुल छह कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. इस तरह लातेहार में एक्टिव करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है.जिसे देखते हुए लातेहार उपायुक्त इमरान ने जिलेवासियों से अपील की है कि जरुरी काम न हो तो घर से बाहर नहीं निकलें. घर पर ही रह कर स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें. मास्क का नियमित उपयोग करें, भीड़ भाड़ वाले जगहों में नहीं जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर साबुन, हैंडवाश या सैनीटाईजर से हाथ को धोते रहें. इसे भी पढ़ें-LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-impact-rims-first-year-exam-will-now-be-online/">LAGATAR
IMPACT: रिम्स फर्स्ट ईयर की परीक्षा अब होगी ऑनलाइन, 40 छात्र हैं कोरोना संक्रमित
IMPACT: रिम्स फर्स्ट ईयर की परीक्षा अब होगी ऑनलाइन, 40 छात्र हैं कोरोना संक्रमित

Leave a Comment