Search

लातेहार : डीडीसी ने मनरेगा व पीएम आवास योजनाओं की समीक्षा की

Latehar: उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई जिसमें मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रखंडवार समीक्षा की और योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. सभी बीडीओ को उन्होने कार्य योजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप आवास योजनाओं को पूरा करने को कहा. मनरेगा की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करने एवं ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने उपयुक्त स्थल का चयन कर खेल मैदान विकसित करने को कहा. कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर उन्हें सूचित करें. साथ ही डीडीसी ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया. बैठक में दीदी बाड़ी योजना व बिरसा कूप संवर्धन योजनाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : डीएवी">https://lagatar.in/road-safety-information-given-to-students-in-dav-bariatu/">डीएवी

बरियातू में छात्रों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp