Search

लातेहार : वृद्ध दंपति का शव मिला, हत्या की आशंका

Latehar: लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र में एक वृद्ध दंपत्ति का शव बरामद किया गया है. लोगों ने वृद्ध दंपत्ति की हत्या की आशंका जतायी है. घटना बालूमाथ के बारियातू थाना क्षेत्र के हेसला गांव की है. वृद्ध दंपति के आसपास में रहने वाले लोगों ने दोनों की हत्या की आशंका जताई है. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक वृद्ध महिला के मांग में ताजा सिंदूर व पुरुष के कंठ (गर्दन) में सिंदूर लगा हुआ था. जानकारी के मुताबिक बालुमाथ अनुमंडल क्षेत्र के बारियातू थाना क्षेत्र के हेसला गांव में रविवार को 72 वर्षीय प्रसादी साव व उनकी पत्‍नी करमी देवी (65) का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्‍पताल भेज दिया है.  इसके साथ ही पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरु कर दी है. पुलिस को लोगों ने बताया है कि प्रसादी साव व करमी देवी अपने बच्चों से अलग एक घर में रहते थे. शनिवार की रात दोनों खाना खाकर सो गए थे. सुबह में दोनों का शव घर के अंदर पाया गया.  पुलिस ने बताया कि परिजनों के तरफ से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. कुछ लोग इसे ओझागुणी और तंत्र-मंत्र से भी जोड़ कर देख रहे हैं.
Follow us on WhatsApp