Latehar : लातेहार जिले महुआडांड़ थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है. घटना महुआडांड़-मेदिनीनगर मुख्य पथ (एनएच-9) स्थित बहेराटोली गांव की है. मृतक की पहचान सुनेश्वर लकड़ा के पुत्र देवानंद लकड़ा (21 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया गया कि बुधवार की सुबह मवेशी चराने गए कुछ लोगों ने युवक के शव को इमली के पेड़ से लटकते देखा और इसकी सूचना महुआडांड़ थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस व मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को पेड़ से उतरवाकर महुआडांड़ सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है.
देवानंद लकड़ा मूल रूप से गारु प्रखंड के करवाई गांव का रहनेवाला था. माता-पिता के निधन के बाद वह अपने ननिहाल महुआडांड़ पंचायत के राजडंडा में रह रहा था. यहीं रहकर उसने पढ़ाई भी की थी. परिजनों ने बताया गया कि कुछ महीने पहले वह काम करने के लिए केरल चला गया था. वाहां से एक माह पहले ही वह लौटा था. ग्रामीणों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment