Latehar: बरवाडीह प्रखंंड मुख्यालय के अहिरपुरवा ग्राम के सामुदायिक भवन में प्रजापति सम्मलेन सह वन भोज आयोजित किया गया. सम्मेलन में समाज सदस्यों के बीच एकता, सहयोग और विकास की भावना को मजबूत करने पर बल दिया गया. मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और समाज के समग्र विकास जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. ठोस रणनीति बनाने और उन्हें धरातल पर उतारने के लिए सामूहिक प्रयास करने की बात कही गयी. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. दीपक राज को प्रजापति समाज का अध्यक्ष बनाया गया. जबकि उपेंद्र प्रजापति को सचिव, कमलेश प्रजापति को कोषाध्यक्ष और भोला प्रजापति को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई. प्रजापति को सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल किया गया.
दीपक राज ने कहा प्रजापति समाज की उन्नति के लिए सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग और भागीदारी आवश्यक है. हम समाज के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार उचित प्लेटफार्म पर रखकर कराने का काम करेंगे. वरिष्ठ सदस्यों ने दीपक राज और उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि इनके नेतृत्व में प्रजापति समाज नई ऊंचाइयों को छुयेगा. बैठक में अधिवक्ता सुनील प्रजापति, संजय कुमार, महेंद्र प्रजापति, भोला प्रजापति, कमलेश प्रजापति, संजय प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, तुलसी प्रजापति, रामनाथ प्रजापति, बिहारी प्रजापति, पवन कुमार, अंकित कुमार, प्यारी प्रजापति, अनिल कुमार प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति, सुनील प्रजापति, महेश प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, अंबिका प्रजापति, राजदेव प्रजापति व मिथिलेश प्रजापति समेत प्रजापति समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया