Search

लातेहारः टोरी व चंदवा में फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण की मांग तेज

Latehar: टोरी रेलवे स्टेशन के समीप अवस्थित रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है. इस मामले में सीपीएम ने केंद्र और राज्य सरकार से निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है.

फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण में देरी के कारण

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा चार वर्ष पूर्व ऑनलाइन शिलान्यास किए जाने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के अधिकारियों की उदासीनता के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है.

जनता की समस्याएं और आंदोलन

इस व्यस्त जंक्शन के रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज नहीं होने से एंबुलेंस सहित सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं. जाम के कारण गंभीर दुर्घटना में घायल लोगों को समय पर ट्रामा सेंटर नहीं पहुंचाया जा सकता है. इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं को भी समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती है.

सीपीएम के आंदोलन की मांगें

सीपीएम के नेता मो. अयुब खान के नेतृत्व में आयोजित आंदोलन में केंद्र और राज्य सरकार से फ्लाईओवर के निर्माण तथा रेलवे मंत्रालय से समन्वय कर फुटओवर ब्रिज के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है. इसे भी पढ़ें – कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-takes-a-dig-at-pm-modis-mauritius-visit-people-of-manipur-are-waiting-for-his-visit/">कांग्रेस

ने पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा को लेकर तंज कसा, मणिपुर के लोग उनकी यात्रा के इंतजार में हैं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp