Search

लातेहार: DRM से लातेहार जिला के स्टेशनों पर कई ट्रेनों के ठहराव की मांग

Latehar: विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शनिवार को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल से मुलाकात की. जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में कई ट्रेनों के ठहराव की मांग की. डीआरएम आशीष बंसल लातेहार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान प्रतिनिधियो ने उनसे मुलाकात कर कहा कि कोरोना काल के पहले लातेहार जिले के रेलवे स्टेशनों पर इन ट्रेनों ठहराव होता था. लेकिन कोरोना काल के बाद जब इस रेलखंड में इन ट्रेनो का परिचालन शुरू हुआ तो जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशनों में इन ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया. ­­इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-due-to-rain-sanjay-vinjay-and-brahmani-rivers-in-spate-peoples-troubles-increased/">चक्रधरपुर

: बारिश के कारण संजय, विंजय व ब्रहाम्णी नदियां उफान पर, लोगों की बढ़ी परेशानी

आमजन को हो रही परेशानी

डीआरएम को बताया गया कि इस कारण आमलोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना कर पड़ता है. प्रतिनिधियों ने डीआरएम को सौपे गये ज्ञापन में ट्रेन संख्या 18635/18636 (सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्स्प्रेस), 18312/18311 ( संबलपुर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस), 12873/12874 (झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस), 13025/13026 (हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस), 19607/19608 (कोलकाता-मदार एक्सप्रेस) और ट्रेन संख्या 1809/18010 (संतरागाछी एक्सप्रेस) का लातेहार में ठहराव की मांग की. प्रतिनिधियों ने कहा कि इन ट्रेनों के लातेहार में नहीं रूकने से आमलोगों के अलावा बाहर पढ़ने वाले छात्र, अस्थियों का विसर्जन करने वाराणसी जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. बेतला और नेतरहाट आने वाले सैलानियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ­­इसे भी पढ़ें-एसटी,">https://lagatar.in/government-formed-sub-committee-to-consider-the-reservation-limit-of-st-sc-obc-and-bc/">एसटी,

एससी, ओबीसी व बीसी की आरक्षण सीमा पर विचार के लिए सरकार ने बनायी उपसमिति

ये रहे मौजूद

मौके पर तैलिक साहू समाज के जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, छात्र नेता नागमणि के अलावा आजाद खान, रब्बानी हुसैन, श्यामलाल, रुपेश अग्रवाल, वीरेंद्र प्रसाद, विनयकांत पांडेय, बेंदी पंचायत के मुखिया रामदयाल उरांव, मनोज प्रसाद और कमलेश गुप्ता मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp