Search

लातेहार: AIKS का प्रदर्शन, बिल्किस के गुनहगारों को जेल भेजने की मांग

Latehar: कामता में माकपा और झारखंड राज्य किसान सभा (AIKS) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. माकपा ने बिल्किस बानो और राजस्थान के दलित छात्र इंद्र कुमार के मामले में उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने गुजरात और राजस्थान सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये. किसान सभा के जिला अध्यक्ष सह माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने कहा कि गुजरात में 2002 में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. इसमें हजारों परिवार सुरक्षित स्थानों की तलाश में अपना घर छोड़कर जा रहे थे. इसमें एक बिल्किस बानो का परिवार भी था. उन्मादी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. बिल्किस के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ. इनके परिवार के लोगों की हत्या कर दी गई. फिर बिल्किस ने अपने हक़ के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. कोर्ट में अभियुक्तों को दोषी ठहराया गया. इसमें ग्यारह अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा दी गयी. इधर 15 अगस्त को गुजरात सरकार की एक समिति ने सभी आरोपियों को माफी दे दी. इससे उन्हें रिहाई मिल गयी. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था. दूसरी ओर राजस्थान के जालौर सायला मे निजी विद्यालय में अध्ययनरत दलित छात्र इंद्र कुमार को शिक्षक द्वारा पिटाई करने से उसकी मौत हो गई. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें– झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mlas-are-being-taken-to-chhattisgarh-in-three-buses-nishikant/">झामुमो

के विधायकों को तीन बसों में छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा है- निशिकांत
प्रदर्शन में माकपा ने बिल्किस के गुनहगारों को पुनः जेल भेजने और दलित छात्र के मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल कर दोषी को सख्त सजा दिलाने की मांग की. प्रदर्शन में किसान सभा के जिला अध्यक्ष सह माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान, नईम खान, परवेज खान, नसीम खान, आलम खान, तबरेज खान, अंगरेज खान, अफसर खान, असरफूल खान, तहदील खान, फैज खान, मोबीन खान और बादशाह खान समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे. इसे भी पढ़ें– BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ghulam-nabi-azad-resigns-from-congress-says-rahul-is-responsible-for-the-destruction-of-congress/">BIG

BREAKING : गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा, कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल जिम्मेदार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp