Latehar: समाहरणालय में आयोजित शुक्रवारिय जनता दरबार में उपायुक्त गरिमा सिंह ने जिला के सुदूरवर्ती इलाकों से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. उन्होंने समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किया और त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. कहा कि जनता दरबार में आई शिकायत और समस्याओं पर संवेदनशील होकर काम करें. आगे कहा कि आम जनता बहुत ही विश्वास के साथ जनता दरबार में आती है. उपायुक्त ने जनता दरबार में आए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतों पर जांच कराकर समाधान किया जाएगा. जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन विवाद, मुआवजा, पेंशन, नियोजन आदि संबंधित आवेदन प्राप्त किया गए. जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दिया.
इसे भी पढ़ें –बच्ची का मौत मामला : बोकारो डीसी ने लिया संज्ञान, CHC के डॉक्टर को 24 घंटे में जवाब देने का निर्देश
[wpse_comments_template]