लातेहार उपायुक्त ने कोलियरी का निरीक्षण किया, वाहनों से 98 हजार दंड वसूला
Latehar/Ranchi : लातेहार उपायुक्त अबू इमरान ने शुक्रवार को चमातू कोलियरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी व पुलिस विभाग के अफसर शामिल थे. टीम ने कोयला खनन में लगे हाइवा एवं ट्रक के कागजात की जांच की. चालकों का लाइसेंस देखा गया. टीम ने 8 वाहनों से 98 हजार 100 रुपए की वसूली दंड शुल्क के रूप में की.

Leave a Comment