Search

लातेहार : उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्या

Latehar:  शुक्रवारीय जनता दरतार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी गरिमा सिंह ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि हर शिकायत की जांच करा कर निराकरण किया जायेगा. जनता दरबार में कुल 13 आवेदन आये. इनमें मुख्य रूप से विद्यालय में नामांकन, नियोजन, जमीन रसीद व चापानल अधिग्रहण के मामले शामिल है. उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों को अग्रसारित कर शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के निर्देश पर आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. इसे भी पढ़ें-मंत्री">https://lagatar.in/the-one-who-considers-himself-king-akbar-due-to-the-patronage-of-the-minister-is-also-on-the-radar-of-ed-has-business-in-santal/">मंत्री

जी के संरक्षण से खुद को बादशाह अकबर समझने वाला भी ED की रडार पर, संताल में है कारोबार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp