Latehar: जिले में विकास को रफ्तार देने की नियत से लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के बीच उपायुक्त ने सबसे पहले आईटीडीए विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान पाया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में छात्रवृति वितरण को लेकर 6 करोड़ 89 लाख रूपये का आवंटन प्राप्त है, लेकिन विभाग के द्वारा ई-कल्याण पोर्टल नहीं खोला गया है, जिसके कारण राशि व्यय की प्रक्रिया अभी लंबित है. जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब कार्य पूरा करने संबंधित निर्देश दिया. इसके साथ ही चिकित्सा सहायता योजना, अत्याचार निवारण अधिनियम 1889 मद एवं वैधिक सहायता मद, आदिम जनजातियों के लिए बनाए जा रहे बिरसा आवास निर्माण कार्य, घुमकुड़िया भवन, सरना, मसना, कब्रिस्तान घेराबंदी, पीटीसी विद्यालय में अतरक्ति कक्षा निर्माण, तालाब जीर्णोंद्धार समेत अन्य योजनाओं की जानकारी ली. जिसपर समीक्षा के साथ कार्य निष्पादन का निर्देश दिया. मौके पर आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, जिला कल्याण पदाधिकारी विष्णु प्रसाद पंडित, लव कुमार समेत विभाग के कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार मुंह के बल गिरा, कोरोना वायरस बना वजह, सेंसेक्स 2000 अंकों से भी अधिक नीचे गिरा…
सीसीएल अधिकारियों से की मुलाकात
सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सीसीएल जीएम एके सिंह ने उपायुक्त अबु इमरान से शिष्टाचार मुलाकात की. इस बीच श्री सिंह ने जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा विकसित करने एवं मगध परियोजना के लिए भूमि अनापति प्रमाण पत्र से संबंधित चर्चा किया. इस बीच उपायुक्त ने खनन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा विकसित करने के लिए सीएससी को विकसित करने, पुस्तकालय खोलने, खनन क्षेत्र में प्रभावित व्यक्तियों एवं कंपनी में कार्यरत कर्मियों को सुविधा मुहैया करवाने की बात कही. जिस पर सीसीएल के अधिकारियों के द्वारा अविलंब कार्रवाई कर सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया.
इसे भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, डायबिटीज को कंट्रोल करेंगी ये चीजें
फरियादियों से उपायुक्त की मुलाकात
सोमवार को अपनी समस्या को लेकर समाहरणालय पहुंचे फरियादियों से उपायुक्त अबु इमरान ने मुलाकात की और समस्या को अविलंब निष्पादन करने को लेकर संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान सदर प्रखंड के मंगरा गांव निवासी सागर भुइयां उम्र 15 वर्ष (पिता -स्वर्गीय तपेश्वर भुइयां) अपने दादा के साथ समाहरणालय पहुंचा एवं उपायुक्त अबु इमरान से मुलाकात की. उसने आंख खराब होने तथा पैसे के अभाव में इलाज नहीं करवा पाने की बात बतायी. जिस पर उपायुक्त ने ईलाज के लिए ऑन-स्पॉट चिकित्सा सहायता योजना के तहत दस हजार रूपये की राशि की स्वीकृति दी. वहीं एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल भी प्रदान कराया.
इसे भी पढ़ें- धनबाद पॉलिटेक्निक के प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति पर सवाल,करोड़ों रूपये की अनियमितता का भी आरोप