Latehar : लातेहार के विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का बुधवार को विसर्जन कर दिया गया. भक्तों ने नम आंखों से मां को विदाई दी और अगले साल फिर आने का न्योता दिया. शहर के अंबाकोठी में आयोजित 49 वें श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ परिसर में स्थापित श्रीराम दरबार की प्रतिमाओं का विसर्जन भी धूमधाम से कर दिया गया. इससे पहले विजयादशमी तिथि को श्रीरामचरित मानस कथा अनुसार भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया. विधायक सह महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक बैजनाथ राम मुख्य रूप से उपिस्थत रहे. राज्याभिषेक के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाइ दी. राम किंकर विचार मिशन के मानस गायक अनिल पाठक वाचस्पति ने कई भजन प्रस्तुत किया. विजयादशमी तिथि को महायज्ञ की पूर्णाहुति की गयी. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में डॉ. विनाय कुमार सपत्नीक शामिल हुए. वैदिक मंत्रोच्चारण पंडित अनिल मिश्रा ने किया. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया. मौके पर विधायक बैजनाथ राम के अलावा महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, महामंत्री सुदामा प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका, डॉ. विशाल शर्मा, सुनील कुमार शौंडिक, मुकेश कुमार पांडेय, जनार्दन प्रसाद, मदन प्रसाद, राजू रंजन सिंह, संतोष अग्रवाल, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, प्रभात कुमार, विशाल कुमार व अंकित पांडेय आदि शामिल थे. [caption id="attachment_438299" align="alignnone" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/img_20221005_135900_334.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> लातेहार : भक्तों ने नम आंखों से मां को दी विदाई[/caption]
इसे भी पढ़ें : ED">https://lagatar.in/eds-investigation-revealed-pankaj-co-sent-412-truck-stone-chips-to-bihar-and-bengal/">ED
जांच में खुलासा: पंकज एंड कंपनी ने 412 ट्रक स्टोन चिप्स भेजे बिहार और बंगाल लातेहार के थाना चौक स्थित श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति, काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति, वन एवं प्रखंड परिसर, नवरंग चौक के नवयुवक संघ, दुर्गा पूजा समिति डुरुआ बाजार तथा रेलवे कॉलोनी की भी प्रतिमाओं का मेन रोड स्थित बड़ा तालाब में विसर्जन किया गया. इस दौरान पुलिस बल को पूरी तरह सतर्क देखा गया. बड़ा तालाब परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव, अंचलाधिकारी रूद्र प्रताप व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता सक्रिय मुस्तैद दिखे. शहर से सटे करकट, होटवाग, निंदिर, नावागढ़, जालिम व उपर लोटो समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
इसे भी पढ़ें : भैंसों">https://lagatar.in/vande-bharat-train-collided-with-buffalo-herd-side-damaged-accident-averted/">भैंसों
के झुंड से टकरायी वंदे भारत ट्रेन, अगल हिस्सा क्षतिग्रस्त, हादसा टला [wpse_comments_template]
Leave a Comment