Latehar : एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने छापामारी कर 6 किलोग्राम डोडा के चूरन के साथ एक ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनएच-75 पर होटवाग ग्राम के कई ढाबा में अवैध रूप से अफीम एवं डोडा की खरीद बिक्री की जा रही है. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापामारी दल कर गठन किया गया. दल ने शनिवार को होटवाग के खुशबू ढाबा में छापामारी किया. इस छापामारी में ढाबा में 6 किलोग्राम डोडा का चूरन बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर ढाबा संचालक मोनू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सदर थाना में कांड संख्या 244/2022 भादवि की धारा 290 एवं 15(सी)/18 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. छापामारी अभियान में एसडीपीओ व थाना प्रभारी के अलावा पुअनी धमेंद्र कुमार महतो व गौरव सिंह तथा जिला पुलिस के बल शामिल थे. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-goodwill-race-in-the-city-on-november-1-fifteen-thousand-people-will-be-involved/">जमशेदपुर
: एक नवंबर को शहर में सद्भावना दौड़, पन्द्रह हजार लोग होंगे शामिल [wpse_comments_template]
लातेहार : छह किलो डोडा के चूरन के साथ ढाबा संचालक गिरफ्तार

Leave a Comment