Latehar: आसन्न लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने को ले कर बुधवार को शहर के राजकीय कन्या विद्यालय, डुरूआ नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता विषय पर संवाद का आयोजन किया गया. इसके अलावा मतदान जरूरी क्यों है, इस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. मौके पर बीएलओ पर्यवेक्षक अतुल कुमार ने कहा कि मतदान से ही लोकतंत्र की मजबूत नीव रखी जा सकती है. इससे ही तय होता है कि क्षेत्र के नागरिक देश के प्रति कितने जिम्मेवार और जागरूक है. नैतिक मतदान ही लोकतंत्र की मजबूत धूरी है. उन्होने सभी मतदाताओं से आगामी 20 मई को बिना किसी प्रलोभन, दबाव या लालच के मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागियों में आदित्य कुमार, निशा कुमारी, रिंकी कुमारी, निशा कुमारी, आलोक कुमार व कुमारी रिंकी को पुरुस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी शिक्षिका सविता कुमारी, नीलम कुमारी, बबिता कुमारी, सुप्रियल कुजूर, अंकित कुमार व पुष्पा प्रसाद आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें-हाइकोर्ट ने JPSC से पूछा प्रार्थी को प्रमोशन क्यों नहीं दिया गया